December 23, 2024

प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को Dial 112 ने पहुँचाया स्वास्थ्य केंद्र

दिनांक 31.08.2020 के समय लगभग 07.00 बजे सुबह डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कोरबा थाना बांगो क्षेत्रांतर्गत ग्राम बेतलो में एक महिला को प्रसवपीड़ा हो रही है। सूचना पर डायल 112 बांगो कोरबा 01 को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुॅचा जहाॅ शांति बाई पति विद्यानंद पोर्ते उम्र 22 साल को प्रसव पीड़ा हो रही थी। गांव के मुख्य सड़क से महिला के घर जाने का रास्ता 01 किलो मीटर दूर था जो काफी संकरा व दलदली होने से ईआरव्ही वाहन के पहुॅच से बाहर था, जिससे डायल 112 की टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रसुता को उसके परिजन व मितानिन के साथ चारपाई में लिटा कर ईआरव्ही वाहन तक लेकर आये और ईआरव्ही वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र जटगा ले जाकर भर्ती कराया गया जहाॅ प्रसुता ने स्वस्थ्य शिशु को जन्म दिया।
इस कार्यवाही में ईआरव्ही आरक्षक 680 घनश्याम कंवर एवं चालक लाल सिंह उइके का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word