December 23, 2024

Dial 112 ने बुजुर्ग महिला की करी सहायता..सुरक्षित पहुँचाया घर

दिनांक 31.08.2020 की दोपहर समय लगभग 02:00 बजे डायल 112 कमाण्ड सेंटर रायपुर में सूचना प्राप्त हुई कि जिला कोरबा थाना बांगो क्षेत्रांतर्गत पोड़ीउपरोड़ा बस स्टैन्ड के पास एक बुजुर्ग महिला को घर जाने का कोई साधन नहीं मिल रहा हैं। घटनास्थल पर बुजुर्ग महिला श्याम बाई शार्थी पति संतराम शार्थी उम्र 65 वर्ष डायल 112 वाहन बांगो कोबरा 2 को देखकर सहायता मांगने पहुँची। बुजुर्ग महिला ने बताया की वह तानाखार से पैदल चलकर आ रही और मेरे पास पैसे भी नहीं हैं मुझे घर तक पहुँचा दीजिये। डायल 112 की टीम द्वारा बुजुर्ग महिला की समस्या सुनकर उसे फल खरीद कर खिलाया गया बाद महिला को उसके गृह ग्राम-लेपरा उसके घर सुरक्षित छोड़ा गया।
इस कार्यवाही में आरक्षक 622 मनोज यादव एवं चालक मनमोहन दास का सराहनीय योगदान रहा।

Spread the word