November 7, 2024

एमपी नगर में चेन स्नेचिंग का शिकार हुई महिला

कोरबा। नवरात्र के आठवें दिन फिर एक महिला चेन स्नेचिंग का शिकार हो गई। दुर्गा पूजा पंडाल के समीप प्रसाद वितरण के दौरान लगी भीड़ में दो बदमाश जा घुसे। वे भीड़ का फायदा उठाते हुए वृद्धा के गले से ढाई तोला वजनी सोने की हार को छीनकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।
घटना एमपी नगर दुर्गा पूजा पंडाल में बीती रात हुई। सिविल लाइन थाना अंतर्गत आदर्श नगर पोड़ीबहार में नंदरानी साहू (65) निवास करती है। वह परिजनों के साथ दुर्गा पूजा देखने एमपी नगर आई हुई थी, जहां पूजा आराधना के पश्चात प्रसाद का वितरण चल रहा था। वृद्धा भी परिजनों के साथ प्रसाद के लिए भीड़ में खड़ी थी। उसे अचानक अपने गले में खिंचाव का एहसास हुआ, जब तक वह पलट कर देखती किसी ने उसके गले से ढाई तोला वजनी सोने के हार को पार कर दिया था। इसकी जानकारी वृद्धा ने परिजनों को दी। वे आसपास खोजबीन करने के बाद थाना जा पहुंचे। सूचना मिलते ही नगर कोतवाल रूपक शर्मा और सिविल लाइन थाना प्रभारी मृत्युंजय पांडे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया। वृद्धा से पूछताछ करने पर पता चला कि भीड़ में उसके आसपास कुछ महिलाएं और दो युवक खड़े थे। जब वह पीछे मुड़कर देखी तो युवक गायब हो चुके थे। संभावना जताई जा रही है कि सोने के हार छीनकर भागने में युवकों का हाथ हो सकता है। गौरतलब है कि नवरात्र में लूट की यह तीसरी घटना है। इससे पहले बाइक सवार बदमाशों ने अस्पताल कॉलोनी में रहने वाली जमुना देवी और आरपी नगर फेस वन की सरिता देवी को शिकार बनाया था। बदमाश जमुना देवी और सरिता देवी के गले से तीन तोला वजनी सोने की हार व चेन लूटकर फरार हुए थे। बहरहाल वृद्धा से हुई लूट के मामले में पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है ।

Spread the word