December 24, 2024

पुराना बस स्टैंड में बिखरी मनोहारी छटा, बाहर गौतम बुद्ध, भीतर आत्मिक शांति देती मां दुर्गा

कोरबा। श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति पुराना बस स्टैण्ड कोरबा की ओर से मां दुर्गा की आराधना का विशेष पर्व नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है। पुराना बस स्टैण्ड परिसर में कोलकाता के 2 दर्जन से अधिक कारीगरों के द्वारा करीब डेढ़ माह में तैयार हुआ पंडाल श्रद्धा और आकर्षण का केंद्र बना है। भव्य पण्डाल के सामने भगवान गौतम बुद्ध की ध्यान मुद्रा में आदमकद प्रतिमा सहज ही उनके सत्य, प्रेम, शांति के संदेशों को रेखांकित कर देती है। विशाल भवन की प्रतिकृति में भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने का प्रयास दिखता है।

भीतर जाने पर कलाकारों की कारीगरी मन मोह लेती है और सामने मां दुर्गा की शांतचित्त प्रतिमा अपलक निहारते रहने के साथ आत्मिक शांति की अनुभूति करा रही है। भगवान श्री गणेश, मां लक्ष्मी, मां सरस्वती और भगवान कार्तिकेय की मनोहारी छवि देखते ही बनती है। समिति के सचिव प्रवीण पाण्डेय ने बताया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भव्य और विशालकाय पंडाल अब तक का ऐतिहासिक पंडाल है। पुराना बस स्टैण्ड में वर्ष 1965 से दुर्गा पूजा का शुभारंभ हुआ और इस वर्ष आयोजन का 58वां वर्ष है। परंपरागत वाद्य यंत्र ढाकी की धुन पर माता की सुबह-शाम विशेष पूजा व आरती होती है। यहां का भोग काफी प्रसिद्ध है जिसे प्राप्त करने के लिए नगरजन उमड़ते हैं। 21-22 अक्टूबर को भोग प्रसाद का वितरण समिति द्वारा किया गया जिसे टिफिन सिस्टम में टोकन प्राप्त कर भक्तों ने प्राप्त किए। भोग प्रसाद आज भी बांटा जा रहा है। 24 अक्टूबर को बस स्टैण्ड परिसर में ही भव्य आतिशबाजी के साथ रावण का दहन कर दशहरा उत्सव मनाया जाएगा। संपूर्ण आयोजन में अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल के मार्गदर्शन व सदस्य सुरेन्द्र लाम्बा, सत्येन्द्र वासन, राकेश अग्रवाल, राजेन्द्र मेहता, गजेन्द्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, राजा राव, अंजू साहू, रीतेश अग्रवाल, रोशन जायवाल, तिलक अरोरा, संतोष पाल, नीतेश साहू, रीतेश राय व अन्य सहयोगियों की भूमिका है।

Spread the word