विद्युतनगर कॉलोनी मड़वा में उत्साह से मना दशहरा उत्सव
जांजगीर। अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है दशहरा उत्सव। आप सब मिलजुलकर आवासीय कॉलोनी में दशहरा उत्सव मना रहे हैं इसके लिए आपको बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी हो या रावण का पुतला, सभी को तैयार करने में आप सबकी मेहनत की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। यह बातें कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने दशहरा उत्सव में उपस्थित जनसमूह के बीच कही।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा के आवासीय कॉलोनी विद्युतनगर बसंतपुर में छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विकास मंच दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में दशहरा उत्सव बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। यहां 75 फीट ऊंचे रावण का पुतला जलाया गया। यहां रावण लाल आंखें दिखाकर अट्टाहास कर रहा था। वह भगवान श्रीराम को चुनौती भी दे रहा था, लेकिन भगवान श्रीराम ने उसे तीर मारकर धरती पर धराशायी कर दिया और उसका अहं चूर-चूर हो गया। भगवान श्रीराम के साथ भाई लक्ष्मण, वीर हनुमान और जामवंत समेत वानरों की सेना मौजूद रही।
इसके पूर्व कॉलोनी में बाजे गाजे के साथ भगवान श्रीराम-लक्ष्मण की झांकी निकाली गई। दशहरा मैदान पर कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा एवं निवेदिता बंजारा ने भगवान श्रीराम-लक्ष्मण की पूजा-अर्चना की। इसके साथ ही जोरदार आसमानी आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त मुुख्य अभियंता राजाबाबू कोसरे व एस. खान, वरिष्ठ मुख्य रसायनज्ञ डॉ. आरके तिवारी उपस्थित रहे। दशहरा उत्सव में आसपास के ग्रामीण काफी संख्या में शामिल हुए। छत्तीसगढ़ सांस्कृतिक विकास मंच दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष तेजराम सिरमौर एवं उनकी टीम, आवासीय कॉलोनी की महिलाएं और सिविल, सीएचपी, बॉयलर एवं इलेक्ट्रिल विभाग की टीम ने दशहरा उत्सव में अतुलनीय सहयोग प्रदान किया।