December 24, 2024

विस अध्यक्ष डॉ. महंत, सांसद ज्योत्सना, मंत्री जयसिंह, व फूल सिंह कंवर ने मां मड़वरानी पहाड़ ऊपर पहुंचकर किया दर्शन

कोरबा। प्रतिवर्ष की भांति नवरात्र पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, रामपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह राठिया ने नवरात्र पर्व के आठवें दिवस पर पहाड़ ऊपर स्थित मां मडवरानी के मंदिर पहुंच कर आरती एवं पूजन किया। उन्होंने सभी के लिए सुख समृद्धि की कामना की। वहीं सांसद ज्योत्सना महंत ने गरीब परिवारों एवं बच्चों एवं पंडितों को दान दिया। डॉ. महंत व ज्योत्सना महंत ने मंदिर में प्रज्ज्विलत अपने ज्योति कलश का दर्शन भी किया। मंदिर समिति मां मड़वरानी सेवा समिति झींका महोरा के सचिव रेवा राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष सहस राम कौशिक, संतोष देवांगन, कीर्तन बिंझवार, रघुनंदन कंवर, लक्ष्मीकांत, बैगा पुजारी सुरेन्द्र कंवर ने चुनरी भेंट की। उनके साथ कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, हरीश परसाई सहित अनेक कार्यकर्ता थे।

Spread the word