December 24, 2024

एसईसीएल मेगा प्रोजेक्ट का सीएमडी ने किया दौरा

0 गेवरा खदान का किया निरीक्षण, भूमि अधिग्रहण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की
कोरबा।
एसईसीएल सीएमडी डॉ. प्रेम सागर मिश्रा गुरुवार तड़के जिले के मेगा प्रोजेक्ट्स के दौरे पर निकले। वे गेवरा खदान पहुंचे तथा माइन प्लान पर चर्चा करते हुए भूमि अधिग्रहण व खदान के विस्तार के प्रयासों पर जानकारी ली। टीम के साथ चर्चा करते हुए वे स्वयं ग्राउंड जीरो यानि उन अधिसूचित गांवों तक गए जहां भूमि अधिग्रहण की अद्यतन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने संवेदनशीलता और संवादशीलता के साथ प्रकरणों के त्वरित कारवाई पर बल दिया।
इसके बाद सीएमडी डॉ. मिश्रा डिपार्टमेंटल ओबीआर (विभागीय अधिभार निष्कासन) पैच पहुंचे तथा गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने हॉल रोड को बेहतर करने का निर्देश दिया तथा वित्तीय वर्ष की दूसरी छमाही में मेगा प्रोजेक्ट के उत्पादन की रणनीतियों की समीक्षा की। मेगा परियोजनाओं के दौरे के दूसरे चरण में दोपहर को सीएमडी एसईसीएल के दूसरे सबसे बड़े प्रोजेक्ट कुसमुंडा पहुंचे। यहां उन्होंने खदान के उत्पादन-डिस्पैच की समीक्षा की। वे क्रशिंग प्लांट पहुंचे तथा मशीन के संचालन का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों विभागीय क्रशर तथा एक कांट्रैक्टचुएल प्लांट के लाइव ऑपरेशन का निरीक्षण किया तथा क्रशिंग की क्षमता में अभिवृद्धि के निर्देश दिये, जिससे पावर प्लांट्स को अधिकाधिक श्रेष्ठ गुणवता के कोयले का प्रेषण सुनिश्चित किया जा सके। दौरे के दौरान एरिया महाप्रबंधक संजय मिश्रा तथा कोर टीम उपस्थित रही।

Spread the word