December 23, 2024

बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय कोरोना पाॅजिटिव..आईसोलेशन में गए

बिलासपुर 31 अगस्त 2020। बिलासपुर के विधायक शैलेष पाण्डेय कोरोना पाॅजिटिव आए हैं। कल उन्होंने दूसरी बार अपना परीक्षण कराया था। आज रिपोर्ट पाॅजिटिव आई। कोरोना की पुष्टि होने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि, उन्हें कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। वे स्वस्थ्य हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी उनके संपर्क में आए हों, वे खुद को आब्जर्ब करें।
ज्ञातव्य है, 15 अगस्त के स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के बाद महापौर रामशरण यादव के कोरोना पाजिटिव आने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट कराया था। लेकिन, तब रिपोर्ट निगेटिव आई थी। कल उन्होंने एक बार फिर टेस्ट कराया।
बिलासपुर में उनसे पहिले मेयर रामशरण यादव, कलेक्टर डा0 सारांश मित्तर, नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय और सभापति शेख नजरूद्दीन कोरोना पाॅजिटिव आ चुके हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत विधायक शिवरतन शर्मा, देवेंद्र यादव, दलेश्वर साहू और डमरूधर रेड्डी कोरोना पाॅजिटिव आ चुके हैं।

Spread the word