December 25, 2024

KORBA BREAKING : जिले में देर रात कोरोना की दस्तक..10 महिलाओं सहित मिले 26 कोरोना संक्रमित

कोरबा 31 अगस्त. जिले में आज भी कोरोना विस्फोट हुआ है 10 महिला मरीजों सहित 26 संक्रमितों की पहचान हुई है। आज मिले मरीजों में शहर के अधिकांश मरीज चिन्हित किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पंप हाउस से 45 वर्षीय महिला, सीएसईबी दर्री से 3 युवक एक युवती,एक अधेड़ पाली से एक युवक, पोड़ी उपरोड़ा से दो युवक, 2 महिलाएं व 1 वृद्ध, भैसमा के पावर ग्रिड से एक युवक , सीएसईबी हॉस्पिटल की महिला स्वास्थ्य कर्मी, रवि शंकर शुक्ला नगर से एक महिला दो युवक व एक अधेड़ बालकों से 5 पुरुष व इतवारी बाजार से वृद्ध महिला सीतामढ़ी से युवक वह एमपी नगर से युवक संक्रमित मिला है।

सीएसईबी दरी क्षेत्र में एक ही परिवार के 3 सदस्य संक्रमित मिले हैं जबकि आर एस एस नगर में एक ही परिवार के 2 सदस्य संक्रमित मिले हैं।

Spread the word