December 24, 2024

हवाई फायर करने वाला सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

0 12 घंटे के भीतर आरोपी से दो नाली हथियार व राउंड का खाली खोखा जब्त
कोरबा।
मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शराब भी के पास हवाई फायरिंग करने वाले सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से दो नाली हथियार व खाली खोखा जब्त किया है। मानिकपुर चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि 26 अक्टूबर की दोपहर 1.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने हवाई फायर किया है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचते हुए विवेचना शुरू की। पता चला कि रामनगर शराब भी में कैश कलेक्ट करने आए टॉप सिक्योरिटी एजेंसी के सुरक्षा कर्मी राकेश सिंह (41) बांकीमोंगरा निवासी ने शराब के नशे में अपने लाइसेंसी दो नाली हथियार से जबरन हवाई फायर किया है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को कटघोरा अंतर्गत सलारो से गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पुलिस ने 27 आर्म्स एक्ट और 336 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया है, जिसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है।
0 चाकू लहरा रहा युवक पकड़ा गया

मानिकपुर चौकी क्षेत्र में कुआंभट्ठा निवासी रमेश साहू हाथ में चाकू लेकर उसे लहरा रहा था। इसकी सूचना चौकी पुलिस को मिली थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर उसे हिरासत में लेते हुए उसके कब्जे से चाकू जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ 25, 26 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Spread the word