December 24, 2024

25 वाँ अखण्ड रामायण पाठ बालको में 29 अक्टूबर से


कोरबा। शरद पूर्णिमा के पावन पर्व पर शारदा महिला रामायण समिति बालको नगर के तत्वाधान में श्री राम चरितमानस 25 वाँ अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन 29 अक्टूबर रविवार अपरान्ह 12 बजे से श्री गौरी शंकर मंदिर सेक्टर-3 बालको में किया गया है। रेखा शर्मा, रामकिशोर शर्मा ने सभी मानस प्रेमियों एवं श्रध्दालुओं से अपील किया है कि इस पुनीत अवसर पर सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ प्राप्त कर हमें अनुग्रहित करें। वहीं पूर्णाहूति 30 अक्टूबर सोमवार को शाम 4 बजे होगा।

Spread the word