December 24, 2024

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रवि ने किया नामांकन दाखिल

कोरबा। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है कार्यकर्ताओं में जोश उमंग और उत्साह देखने को मिल रहा है चुनावी समर में जीत हासिल करने हर प्रत्याशी जी जान से जुटा हुआ है। राजनीतिक दलों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी रण में अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। ऐसा ही एक प्रत्याशी कटघोरा विधानसभा सीट से अपना किश्मत आजमा रहे है। समाज सेवी शंकर लाल रजक और पूर्व जिला पंचायत सदस्य रोहिणी रजक के सुपूत्र रवि रजक इस बार चुनावी मैदान में है। कटघोरा सीट से फतह हासिल करने जोर आजमाईश की जा रही है जहां आम जनता का समर्थन भी उन्हें मिल रहा है। गुरुवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रवि रजक कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आपना पर्चा दाखिल किया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कटघोरा की जीत आम जनता की जीत होगी। वे तन मन धन से क्षेत्र की सेवा करना चाहते है। कटघोरा क्षेत्र का हर नागरिक उनके परिवार का नागरिक हैं। वे क्षेत्र की जनता के हर सुख और दुख में खड़े है। लिहाजा उन्हें पूरा भरोसा है कि क्षेत्र की जनता उन्हें कटघोरा का ताज पहनाएगी। रवि रजक के नामांकन दाखिले के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले लोगों की संख्या काफी थी।

Spread the word