December 23, 2024

नेशनल गेम्स की तैराकी स्पर्धा में भव्या का चयन

कोरबा। गोवा में आयोजित होने जा रही 37 वें नेशनल गेम्स की तैराकी स्पर्धा में भव्या त्रिवेदी 100 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के लिए चयनित की गई हैं। भव्या छत्तीसगढ़ तैराकी दल की सदस्य होंगी। वह शारदा विहार निवासी पूर्व एरिगेशन कर्मी रमेश त्रिवेदी, हंसा त्रिवेदी की पौत्री हैं। जिनके पिता बैंक कर्मी कृष्णा त्रिवेदी व माता टीचर माया त्रिवेदी हैं।

Spread the word