रखरखाव के लिए बंद इकाई को चालू करने की कवायद
कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी के एचटीपीपी संयंत्र की ओवरहालिंग के लिए बंद इकाई को जल्द शुरू करने की कवायद शुरू हो गई है। इकाई में मेंटेनेंस का काम पूर्ण हो चुका है अब इसे लाइटअप किया जाना है।
दशहरा पर्व के अगले दिन से मौसम में बदलाव महसूस किया गया है। ठंड के दस्तक देने के संकेत के साथ तीन दिनों में रात के तापमान में 5 डिग्री तक गिरावट आई है। इससे शुक्रवार को बिजली की अधिकतम डिमांड 4800 मेगावाट से कम रही। दूसरी ओर जरूरी रखरखाव के लिए उत्पादन से बाहर एचटीपीपी की 210 मेगावाट की एक यूनिट का जल्द लाइटअप कर दिया जाएगा।ठंड का सीजन शुरू होते ही बिजली की डिमांड में गिरावट आने पर उत्पादन कंपनी के संयंत्रों की इकाइयों का जरूरी रखरखाव किया जाता है। ताकि जब बिजली की डिमांड के पीक सीजन का दौर शुरू हो तो इन बिजली इकाइयों से निरंतर बिजली आपूर्ति किया जा सके। एचटीपीपी पावर प्लांट की 210 मेगावाट की 4 नंबर इकाई जरूरी रखरखाव के लिए उत्पादन से बाहर है।