ठंड की दस्तक के साथ ही गुलजार होंगे पिकनिक स्पॉट
कोरबा। मानसून के बाद अब गुलाबी ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है। इन दिनों शाम होते ही लोग हल्की ठंड की छाया का आनंद लेने लगे हैं। ठंड के दिनों में, लोग घूमने और पिकनिक का आनंद लेने का बहुत शौक रखते हैं। यदि आप भी इस मौसम में खूबसूरत जगहों और समुंदर के किनारे का आनंद लेना चाहते हैं, तो छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित सतरेंगा में आकर अपना समय बिता सकते हैं।
जिले के मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर, सतरेंगा पिकनिक स्पॉट है, जिसे छत्तीसगढ़ का मिनी गोवा भी कहा जाता है। यह जगह वाकई में अद्वितीय है, और जब आप वहाँ पहुँचते हैं, तो आपको दूर-दूर तक केवल पानी ही पानी दिखाई देता है। गोवा जैसी ही समुंदर की लहरें आपका स्वागत करती हैं, और यहाँ जाकर आपको गोवा जैसा आनंद मिलता है.यहां के हरे-भरे विशाल पहाड़ जगह की सुंदरता को और भी बढ़ा देते हैं. यह जगह प्रदेश में उनमें से एक है, जिसे बड़े स्तर पर पर्यटकों के लिए डेवलप किया गया है। सतरेंगा पिकनिक स्पॉट के पास आप पिकनिक के साथ-साथ स्पीड बोटिंग, बोटिंग, और घुड़सवारी का भी आनंद ले सकते हैं। पानी के बीच में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट की सुविधा भी है. बोटिंग करते हुए, आप सतरेंगा के दूसरे किनारे पर स्थित बुका जलाशय भी जा सकते हैं. बांगो जलाशय में कुछ बड़े बड़े टापू भी हैं, और बोटिंग करते हुए आप उन टापुओं को करीब से जाकर देख सकते हैं। सतरेंगा पिकनिक स्पॉट पहुँचने के लिए आप बस, कार, टैक्सी, और बाइक का इस्तेमाल कर सकते हैं. सतरेंगा पिकनिक स्पॉट को कोरबा जिले के मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी पर, बिलासपुर से करीब 125 किलोमीटर की दूरी पर, और रायपुर से करीब 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। सतरेंगा पिकनिक स्पॉट तक पहुँचने के लिए कोरबा रेलवे स्टेशन सबसे पास है। सडक़ मार्ग का इस्तेमाल करकेआपको दर्री बैराज से आगे बढऩा होगा, फिर बालको वाली सडक़ में जाने के लिए डायरेक्ट मेन रोड से बाएं मुडऩा होगा, जिससे आप सतरेंगा पिकनिक स्पॉट की ओर जा सकते हैं।