October 5, 2024

30 को सीपीआई व माकपा के प्रत्याशी भरेंगे नामांकन

कोरबा। भारतीय कम्युनिस्ट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने विधानसभा क्षेत्र कोरबा और कटघोरा में मिलजुल कर प्रचार करने का निर्णय लिया है कोरबा से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सुनील सिंह और कटघोरा से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जवाहर सिंह कंवर को अपना संयुक्त प्रत्याशी बनाया है।
बालको में सीपीआई और माकपा की संयुक्त बैठक हुई। जहां प्रमुख रूप से सीपीआई और माकपा के जिला सचिव, एटक के प्रदेश महासचिव हरिनाथ सिंह,एमएल रजक, सीटू के प्रदेश अध्यक्ष एसएन बैनर्जी, जनाराम कर्ष,एटक से एस के सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, मनीष नाग, राममूर्ति दुबे, राजू बरेठ, डी श्रीनिवास, मुकेश, संतोषी बरेठ, सीटू से अमित गुप्ता, नागराज, संजय अग्रवाल, गया प्रसाद, आरडी चंद्रा के साथ बड़ी संख्या में मजदूर नेता, किसान सभा, एटक और सीटू के लोग उपस्थित थे। बैठक में कोरबा से मजदूर नेता सुनील सिंह और कटघोरा से किसान नेता जवाहर सिंह कंवर के जीत के लिए संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया। जो 30 अक्टूबर सोमवार को एटक और सीटू के प्रदेश के नेता हरिनाथ सिंह, दीपेश मिश्रा, एसएन बैनर्जी, वीएम मनोहर, जिला सचिव माकपा प्रशांत झा, जिला सचिव पवन कुमार वर्मा भाजका, किसान सभा और भू विस्थापित संगठन के नेताओ की उपस्थति में दोनों प्रत्याशी घंटाघर में उपस्थित होकर रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन भरेंगे।

Spread the word