October 5, 2024

डीपीएस बालको के अथर्व अग्रवाल का नेशनल में चयन

कोरबा। सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन बड़गड़ ओडिसा में 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सीबीएसई स्कूलों के 14, 17 व 19 अंडर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। कोरबा के बालको डीपीएस से अंडर 14 के छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया। इनमें कक्षा आठवीं के छात्र अथर्व अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल का चयन 200 मीटर एवं रिलेरेस में सिलेक्शन नेशनल के लिए हुआ है। जो रायपुर में 4 नवंबर से आयोजित होगा। बतादे कि रायगढ़ में आयोजित इंटरनेशनल स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन गेम में बिलासपुर संभाग के 14,17 व 19 अंडर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें कोरबा के बालको डीपीएस से अंडर 14 के कुल 5 छात्रा-छात्राओं ने भाग लिया था। इनमें से तीन छात्रों का चयन 23वीं राज्य स्तरीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो जगदलपुर में 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित हुवा। अंडर 14 वर्ग के तीनों छात्र का चयन एथलेटिक्स के लिए हुआ था। जिसमें अथर्व अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल का चयन 200, 400 मीटर एवं बाधा दौड़ में हुवा था। सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता आयोजन हुवा उसमे भी अथर्व अग्रवाल चयन हुवा। वहीं बड़गड़ ओडिसा में 27 से 30 अक्टूबर तक आयोजित सीबीएसई क्लस्टर-12 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता 2023-24 के लिए अंडर 14 के छात्र अथर्व अग्रवाल पिता शंकर अग्रवाल का चयन 200 मीटर एवं रिलेरेस में नेशनल लेवल के लिए हुआ है। जो रायपुर में 4 नवंबर से आयोजित होगा। डीपीएस बालको के प्राचार्य कैलाश पवार, खेल शिक्षक संजय बरेट व शिक्षक शुक्ला ने सभी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

Spread the word