December 24, 2024

गुजराती समाज ने मनाया शरद पूर्णिमा उत्सव


कोरबा। श्री गुजराती समाज व कच्छ कड़वा पाटीदार समाज के संयुक्त तत्वाधान में पाटीदार भवन टीपी नगर में 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भगवान कृष्ण की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समाज के युवक-युवतियों सहित महिलाओं ने गरबा का भी आनंद लिया। मनोरंजक कार्यक्रम के तहत हौजी में लोगों ने अपनी किस्मत आजमाई। पाटीदार समाज के अध्यक्ष हरि भाई पटेल व गुजराती समाज के अध्यक्ष नलिन भाई शाह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को शरद पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि आगामी दिनों में भी इस तरह के आयोजन किए जाएंगे। अंत में खीर प्रसाद तथा विभिन्न व्यंजनों का सभी सदस्यों ने लुत्फ उठाया

Spread the word