December 24, 2024

बांगो पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 लाख 20 हजार रुपए किया जप्त

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस महाकमा ने सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की जांच पड़ताल तगड़ी कर दी है। पुलिस की जांच में नगदी सोने चांदी के जेवर सहित अन्य सामान पकड़े जा रहे हैं। इस कड़ी में बांगो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान 4 लाख 20 हजार कैश बरामद किया है।
   पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के द्वारा आगामी विधान के मद्देनजर अवैध कैश फ्लो रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन दिये गये थे। जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर एवं थाना प्रभारी बांगो निरीक्षक मनीष चन्द्र नागर के नेतृत्व में सोमवार को वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान थाना बांगो बैरियर के सामने जाकिर अली पिता शौकत अली, उम्र 41 वर्ष, निवासी सरकंडा चाटीडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर  से नगदी रकम चार लाख बीस हजार रुपये का परिवहन करते बरामद किया गया। रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने पर उक्त रकम को 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत जप्त किया गया। पृथक से अग्रिम कार्यवाही जारी है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उनि महासिंह, सउनि सुखलाल सिदार , प्र आर. शिव शंकर परिहार , नीलेन्द्र सिंह, आर. पुरंजन साहू, अशोक खरे,  इतवार सिंह शामिल रहे।

Spread the word