December 24, 2024

स्व. इंदिरा गांधी कि पुण्यतिथि व सरदार पटेल कि जयंती पर कांग्रेस कमेटी का आयोजन 31 को


कोरबा। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी का पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय टीपी नगर कोरबा में प्रातः 11 बजे आयोजित है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कार्यालय महामंत्री सुरेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि 31 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10ः00 बजे स्टेडियम रोड तुलसी नगर के पास गुरुद्वारा के पास स्थित सरदार पटेल संस्थान में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती तथा शक्ति स्थल में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित किया गया है। तत्पश्चात प्रातः 11 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में कार्यक्रम आयोजित है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष सपना चौहान एवं सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल एवं ब्लॉक अध्यक्षों ने कांग्रेसजनों को समय पर उपस्थित होने आग्रह किया है।

Spread the word