December 24, 2024

सर्वमंगला नगर से भाजपा के झंडों की चोरी

कोरबा। नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति के बाद चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। गली मोहल्लों में लोगों की सहमति से पार्टियों के झंडे लगाए जा रहे हैं। सर्वमंगला नगर में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लगाया था, जिसे चोरी कर लिया गया है। जिसकी शिकायत सर्वमंगला चौकी पुलिस से की गई है।
मामले की शिकायत भाजपा किसान मोर्चा के कार्यालय प्रभारी माखन यादव ने पुलिस से की है। जिसमें उनका कहना है कि उनके द्वारा वार्ड क्रमांक 54 सर्वमंगला नगर के बरमपुर चौक पर भाजपा का झंडा दुकानदारों की सहमति से लगाया गया था, जिसे अद्र्ध रात्रि में किसी व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है, साथ ही निकालकर फेंक दिया गया है, जिस पर कार्यवाही की मांग की गई है। उनका कहना है कि इससे सौहार्द्र बिगडऩे की आशंका है।

Spread the word