December 24, 2024

रेत लोड ट्रैक्टर ने कार को मारी टक्कर

0 कार सवार सात घायल, दो महिला आईसीयू में
कोरबा। रेत लोड ट्रैक्टर शहर की सडक़ों पर फर्राटे भर रहे हैं। जिनसें हादसे हो रहे हैं। राताखार मार्ग पर ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में कार सवार सात लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो महिला की हालत नाजुक है, जिन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर चालक नशे में धुत्त था। ट्रैक्टर चालकों की रफ्तार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कोतवाली अंतर्गत राताखार मार्ग पर रेत लोड ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 बीई 9504 के चालक ने लारवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दो महिला, चार बच्चे सहित चालक घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल रवाना किया गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the word