December 23, 2024

विकास के साथ साथ कटघोरा बनेगा जिला- रवि

कटघोरा। विधानसभा में सबसे बड़ी समस्या एसईसीएल प्रभावित क्षेत्र में भूमि विस्थापितों की है इतना ही नहीं खदान प्रभावित इलाकों में बुनियादी समस्याओं से घिरा कटघोरा क्षेत्र का बीड़ा निर्दलीय प्रत्याशी ने उठाया है। इस विधानसभा चुनाव में कटघोरा विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे रवि रजक को क्षेत्र का काफी समर्थन मिल रहा है। नामांकन दाखिले के बाद कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं जहां आम जनता का भी आशीर्वाद मिल रहा है। रवि रजक का कहना है कि कटघोरा को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से की जा रही है। क्षेत्र के विकास के साथ साथ कटघोरा को जल्द जिला बनाया जाए।

Spread the word