March 17, 2025

उतरदा स्कूल के छात्र- छात्राएं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

हरदीबाजार। उतरदा स्कूल के छात्र- छात्राएं ने मतदाता जागरूकता को लेकर रैली निकाली। हाथों में वोट देने की अपील की तख्तियां लेकर लोगों को मतदान देने के लिए जागरूक किया। छात्र- छात्राएं ने नारों के माध्यम से सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो से कह कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभुवा, मीनाक्षी राठौर, स्नेहा महंत, वंदिता दास, पिल्ले, लीलाधर साहू सहित बड़ी संख्या स्टाफ व स्कूली छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।

Spread the word