December 24, 2024

शिवनाथ एक्सप्रेस रही 3 घण्टे विलंब

कोरबा। आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार की रात हुए हादसे का असर सोमवार को ट्रेनों के चाल पर नजर आया। साउथ बिहार, उत्कल, शिवनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेन एक से 3 घंटे तक लेट चली। साथ ही ट्रैक पर मरम्मत करने के लिए रेलवे को इस रूट में जाने वाली मालगाडिय़ों को स्टेशन पर रोकना पड़ा। हादसा विजयनगरम जिले में अलमांडा-कंकटपल्ली के बीच हुआ। यहां विशाखापट्टनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन विशाखापट्टनम-रायगड़ा पैसेंजर से टकरा गई।इस टक्कर के कारण 3 डिब्बे पटरी से उतर थे। ट्रेन के लेट चलने के कारण लोग अभी भी अच्छे खासे परेशान है। कई एक्सप्रेस ट्रेन घंटे भर से लेकर 3 घंटे तक लेट चली। हाल यह है लोग ट्रेन के समय पर भरोसा न कर मोबाइल एप से ट्रेन का समय और लोकेशन देखकर घर से निकल रहे हैं। सोमवार को कई ट्रेन लेट पहुंची।

Spread the word