December 24, 2024

बोईदा में रासेयो ने निकली जागरूकता रैली

हरदीबाजार । बोईदा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने रैली निकाल कर लोगों 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए प्रेरित किया। घर-घर जाकर महिला पुरुष व 18 वर्ष हो चुका युवा मतदाता को मतदान के लिए अपील किया गया। उन सभी को मतदान करने व मतदान के महत्व के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। स्वयंसेवक वीरेंद्र कुमार यादव, तुलसी पटेल, चंदा पटेल, निशा पटेल, लकेश्वर कुमार श्रीवास, टीसा मरावी, प्रतीक्षा गेंदले, भूमिका पटेल, साहिल नायक, रितु पटेल, तोशिका पटेल, सरस्वती पटेल, भूपेश पटेल, दिव्या कंवर, सोना सरुता, रजनी पटेल, आर्यन श्याम, पायल राज, निर्मला ओग्रे, उर्मिला पटेल उपस्थित रहे। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना राजेंद्र कुमार नायक व हरदीबाजार थाना प्रभारी नितिन उपाध्याय का विशेष योगदान रहा ।

Spread the word