December 25, 2024

विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने गेवरा बस्ती में कार्यालय का किया उद्घाटन

-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)।
चुनावी माहौल आते ही क्षेत्र के हर ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्ति कर हर ब्लॉक में सभी पार्टियों का अपने कार्यकर्ताओं के लिए एक स्थान सुनिश्चित करने कार्य खुल रहा है। इसके मद्देनजर कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले गेवरा बस्ती में विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने 5 साल के कार्यकाल व भूपेश सरकार की योजनाओं को बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को फिर से वही जोश के साथ विधानसभा में काम करने कहा। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लब नायक, अधिवक्ता रमेश राठौड़, समर सिंह, इतवार सिंह, उन्नत सिंह, हीरा सिंह, विनय बिंदराजा, अमृत कावड़, ललित जांगड़े, कौशल पटेल, सचिन विश्वकर्मा, रूपेश राजपूत, प्रमोद काले, पूरन सिंह, ओम कौशिक, हेमंत कौशिक, निक्कू कुकरेजा, रहमान खान, राहुल यादव, कामता कौशिक समेत कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद रहे।

Spread the word