December 25, 2024

सेवा का मौका दें, सभी समस्याओं का प्राथमिकता से करेंगे निराकरण : लखनलाल देवांगन

0 रविशंकर नगर और दादरखुर्द में भाजपा प्रत्याशी ने किया घर-घर जनसंपर्क
कोरबा।
विधानसभा कोरबा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लखनलाल देवांगन ने वार्ड क्रमांक 23 पंडित रविशंकर शुक्ल नगर और वार्ड क्रमांक 30 दादरखुर्द में घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए कांग्रेस के शासनकाल की नाकामियों को बताया। लखनलाल देवांगन ने इस दौरान वार्डवासियों से कहा कि कांग्रेस के 15 साल विधायक होने के बाद भी वार्डों में अच्छी सड़क नहीं बनवा सके हैं। 10 साल से नगर निगम में कांग्रेस का महापौर चुना जा रहा है, लेकिन महापौर भी विधायक के इशारे पर काम करते हैं। रविशंकर शुक्ल नगर में आज पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़क को खोदकर ठेकेदार ने छोड़ दिया। विधायक और महापौर की जुगलबंदी से जनता त्राही-त्राही करने पर मजबूर हो गई है। ऐसे विकास विरोधी विधायक को इस चुनाव में हम सबको मिलकर सबक सिखाना है।

वार्ड दादरखुर्द में पहुंचने पर प्रत्याशी लखनलाल देवांगन को यहां के निवासियों ने सड़क, पानी, बिजली की समस्या से अवगत कराया। उन्हें बताया कि रात के वक्त सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। महीनों से यह समस्या है, लेकिन सुधार करने के लिए कोई नहीं आ रहा है। लखनलाल देवांगन ने वार्डवासियों को आश्वस्त किया कि एक बार उन्हें सेवा मौका दें, तो सारी समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण करवाया जाएगा। देवांगन ने कहा कि विकास के नाम पर कांग्रेस के विधायक और महापौर ने पूरे शहर का विनाश कर दिया है। विधायक व महापौर और इनके अपने ठेकेदारों ने मिलकर सिर्फ अपना ही विकास किया है और जनता को उसके हाल पर छोड़ दिया। यह कोई एक-दो वार्ड नहीं बल्कि पूरे कोरबा विधानसभा का हाल है। जनसंपर्क के दौरान घर-घर पहुंचने पर वार्डवासियों ने उनका स्वागत किया और समर्थन देेते हुए इस बार भाजपा का विधायक बनाने भरोसा दिलाया।

Spread the word