December 24, 2024

दीपका पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा तीन लाख नकद

कोरबा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस चप्पे चप्पे में वाहनों की जांच कर रही है। इस कड़ी में दीपका पुलिस को एक बार फिर 300000 कैश पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर रोकने हेतु दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन दिए गए हैं। इस पर दीपका स्टाफ वाहन चेकिंग हेतु बुधवारी बाजार ऊर्जानगर के लिये रवाना हुए थे। बुधवारी बाजार के पास मोबाइल चेक पोस्ट लगाकर सभी आने जाने वाहनों का चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति मोटरसाइकिल सीजी 12 एएच 9599 से आया, जिसे रोककर पूछताछ किया गया। उसने अपना नाम विनीत थापर पिता हरप्रकाश थापर उम्र 50 वर्ष, साकिन परममित्रनगर बतारी थाना दीपका का रहने वाला बताया। उसके मोटरसाइकिल के डिक्की को चेक करने पर तीन लाख रुपये नकदी मिला। उसके संबंध में वैध दस्तावेज पेश नहीं किया, जिससे उक्त रकम संदिग्ध होने पर गवाहों के समक्ष जब्त कर धारा 102 जा.फौ. के अंतर्गत विधिवत कार्रवाई किया गया है। आगामी चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने लगातार चेकिंग की जा रही है।

Spread the word