December 24, 2024

पेड़ पर लिपटे अजगर को देख मजदूरों के उड़े होश

0 रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया
कोरबा।
कटघोरा के शहीद वीर नारायण चौक के समीप बिलासपुर रोड पर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास निर्माणाधीन दुकान के बाउंड्रीवाल के पास सागौन पेड़ पर विशालकाय 5 फीट अजगर को सुबह जब कार्य कर रहे मजदूरों ने देखा तो सभी भयभीत हो गए। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ पड़ी। सड़क के पास लोगों की भीड़ लग गई।
यहां सागौन पेड़ के ऊपर की टहनी पर लगभग 5 फीट लंबा विशालकाय अजगर लिपटा हुआ बैठा था । पेड़ पर लिपटे अजगर की जानकारी स्थानीय व्यापारी मुकेश गोयल द्वारा सर्पमित्र केशव जायसवाल को दी। केशव को सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों रेस्क्यू के बाद भी अजगर पेड़ की टहनी को नहीं छोड़ रहा था। बड़ी मशक्कत के बाद 5 फीट अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू के बाद नीचे उतारा। वन विभाग की टीम के साथ अजगर को सुरक्षित जंगल की ओर छोड़ दिया गया। इस दौरान सड़क मार्ग लोगों की भीड़ से घंटों बाधित रहा।

Spread the word