पड़ोसी जिले से पहुंचे हाथियों ने रौंदी फसल
कोरबा। वनमंडल कटघोरा के केंदई रेंज में 11 हाथियों का एक और दल पड़ोसी जिले सूरजपुर से पहुंच गया है। अचानक पहुंचे हाथियों के इस दल ने उत्पात मचाते हुए लैंगा क्षेत्र में 10 ग्रामीणों की फसल को रौंदने के बाद बोटोपाल जंगल पहुंच गया है। बड़ी संख्या में हाथियों के पड़ोसी जिले से पहुंचने पर वन विभाग का अमला सतर्क हो गया है और हाथियों की निगरानी में जुटने के साथ आसपास के गांवों में मुनादी करा रहा है। वहीं एक हाथी कोरबी क्षेत्र में विचरणरत है। इस हाथी ने भी बीती रात खेतों में पहुंचकर ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचाया है, जबकि पसान रेंज के बनिया व सेमरहा गांव में 48 हाथियों का दल दो झुंडों में बंटकर उत्पात मचा रहा है। हाथियों के दल ने दोनों ही गांवों में फसलों को मटियामेट कर दिया है। हाथियों के लगातार क्षेत्र में विचरण करने तथा उत्पात मचाकर फसलों को नुकसान पहुंचाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। वन विभाग का अमला लगातार हाथियों की निगरानी में जुटा हुआ है। बावजूद इसके हाथी खेतों में पहुंचकर फसलों को रौंद ग्रामीणों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं।