December 24, 2024

मापदंड पूरा किए बिना दौड़ रहे स्कूली वाहन

0 विभागीय जांच सिर्फ स्कूल बसों तक सीमित
कोरबा।
ऑटो या वैन में स्कूल तक सफर करने वाले विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है। गाड़ियां सुरक्षा के मापदंडों पर खरी नहीं उतरती। बावजूद इसके दोनों गाड़ियां विद्यार्थियों को स्कूल से लेकर आना-जाना कर रही है। परिवहन विभाग की जांच सिर्फ स्कूल बसों तक सीमित है, जबकि सवारी ऑटो और वैन की जांच नहीं हो रही है। ऐसे वाहन स्कूल बच्चों को छोड़ने का काम भी करते हैं शाम को सवारी भी ढोते हैं, इसलिए किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जाता है।
विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर न माता-पिता गंभीर है और न ही स्कूलों का प्रबंधन। अनफिट स्कूली बसों में छात्र-छात्राओं को बैठाकर लाया ले जाया जा रहा है। तमाम कायदे-कानून को ताक पर रखकर गाड़ियां स्कूली बच्चों को लाना ले जाना कर रही हैं। नियमों की अनदेखी के मामले में तीन पहिया ऑटो व चार पहिया वाली वैन सबसे अधिक है। किसी भी स्कूल की वैन सुरक्षा की मापदंड को पूरी नहीं कर रही है बावजूद इसके शहर और उपनगरीय इलाकों में विद्यार्थियों को लेकर आना-जाना कर रही है। कोरबा शहर में बड़े निजी स्कूलों के पास खुद की बसें हैं, लेकिन छोटे स्कूलों के पास बस नहीं है। वैन को भाड़े पर लेकर कई स्कूल प्रबंधन चलाते हैं। बच्चों को स्कूल तक भेजने और वहां से वापस लाने के लिए अभिभावकों ने भी आपस में सहयोग कर चार पहिया वैन को किराए पर लिया है। सबसे अधिक असुरक्षा वैन और ऑटो में ही विद्यार्थियों को है। बड़ी घटना की स्थिति में विद्यार्थियों की जान पर आफत आ सकती है। शासन ने बच्चों की सुविधा और अभिभावकों को खर्च पर रियायत देने के लिए सामान्य यात्री बसों पर लगने वाली विभिन्न कर (टैक्स) में स्कूली बसों को छूट दी जाती है। इससे अभिभावकों को बसों का किराया कम देना पड़े, लेकिन इसका फायदा अभिभावकों नहीं मिल रहा है। स्कूल प्रबंधन बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर आवाजाही के लिए सलाना लगभग 15 से 25 हजार रुपये तक किराए लिए जा रहे हैं। इस कारण अभिभावक मजबूरी में बच्चों की आवाजाही के लिए ऑटो से बच्चों को स्कूल भेजे जा रहे हैं।

Spread the word