November 23, 2024

केवी संगठन के राष्ट्रीय कला उत्सव में भव्य रहे द्वितीय

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा के होनहार बाल कलाकार भव्य देवांगन ने अपनी गायकी की प्रतिभा से सारे अखिल भारतीय स्तर पर कोरबा और छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय कला उत्सव में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता कोलकाता में 31 अक्तूबर से 2 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी। इस राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 एनटीपीसी में कक्षा 11वीं के छात्र भव्य देवांगन ने एकल पारंपरिक लोकगीत गायन में कोरबा और छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
भव्य देवांगन वर्तमान में केवी क्रमांक-2 एनटीपीसी कोरबा में कक्षा 11वीं में अध्यनरत है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश के 25 संभाग के लगभग 1200 बच्चों ने अपनी कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। भव्य देवांगन केवी क्रमांक-2 कोरबा में पदस्थ संगीत शिक्षक अशोक देवांगन के पुत्र हैं। इस उपलब्धि पर प्राचार्य एसके साहू सहित विद्यालय के शिक्षक केके कश्यप, मनीष तिवारी, सुमित चौधरी, अशोक देवांगन, मुरली मनोहर देवांगन, राजेश देवांगन, अर्चना खरे, संगीता रानी दास, एम बलहाल, दिनेश प्रजापति ने भव्य देवांगन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Spread the word