December 25, 2024

समृद्ध छत्तीसगढ़ बनाने भाजपा हमेशा से प्रतिबद्ध

0 भाजपा का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ के हित में
0 पाली-तानाखार के भाजपा पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर दी जानकारी

कोरबा (पाली)।
छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव लेकर भाजपा ने नरेंद्र मोदी की गारंटी के साथ घोषणा पत्र जारी किया है, जिसको लेकर पाली-तानाखार विधानसभा के प्रभारी बृजेंद्र शुक्ला ने पाली भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। शुक्ला ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश के लिए जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें प्रदेश के सभी वर्ग किसान, महिला, पुरुष, बच्चे सहित शिक्षा स्वास्थ्य या कहें की रोटी कपड़ा मकान जैसे मूलभूत जरूरतों का विशेष ध्यान रखा है। भाजपा का यह घोषणा पत्र प्रदेश के विकास के लिए हितकर साबित होगा।
ज्ञात हो की इस बार भाजपा में घोषणा पत्र जारी करने से पहले प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में आम जनता से सुझाव लिए थे, जिनके आधार पर घोषणा पत्र जारी किया गया है। प्रेस वार्ता के दौरान शुक्ला ने बताया की भाजपा का घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं बल्कि हमारा संकल्प होता है जिसकी गारंटी स्वयं पीएम मोदी ने ली है। कांग्रेस सरकार ने तो केवल झूठे वादे के भरोसे सरकार बनाई और जनता के साथ छलावा किया। भाजपा सरकार जब थी प्रदेश में तो रमन सिंह ने प्रदेश को बीमारू राज्य से समृद्ध शाली प्रदेश बनाया, लेकिन कांग्रेस ने फिर से प्रदेश की स्थिति बदहाल कर दी। शुक्ला ने कहा कि प्रदेश में इस बार भाजपा की लहर है। पाली-तानाखार में भी लोग भाजपा के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिया है, जो परिणाम के रूप में आने वाले 3 दिसंबर को दिखेगा। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से भाजपा विधानसभा संयोजक संजय भावनानी, सहसंयोजक अजय जायसवाल, मंडल चुनाव संचालक प्रयाग नारायण सांडिल्य, मंडल अध्यक्ष पाली रोशन सिंह ठाकुर, विधानसभा मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, सह प्रभारी विक्की अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
0 क्या है भाजपा के घोषणा पत्र में खास
-कृषि उन्नत योजना- 3100 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से 1 एकड़ में 21 क्विंटल धान की खरीदी। राशि का एकमुश्त भुगतान। हर पंचायत भवन में कैश काउंटर।
-एक लाख शासकीय रिक्त पदों पर पारदर्शिता के साथ समय में भर्ती।
-तेंदूपत्ता संग्रहण दर एवं बोनस जिसमे 5500 रुपये प्रति मानक बोरा और 4500 रुपये तक बोनस साथ ही चरण पादुका सहित अन्य सुविधाएं पुन: प्रारंभ।
-महतारी वंदन योजना- इसके अंतर्गत प्रतिवर्ष 12000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान के जायेगी।
-आयुष्मान भारत- स्वस्थ छत्तीसगढ़ योजना के तहत 10 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा। साथ ही सस्ती दवाइयों हेतु 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जायेंगे।
-इनोवेशन हब जिसके मध्यम से नया रायपुर होगा सेंट्रल भारत का इनोवेशन हब मिलेंगे 6 लाख नए रोजगार के अवसर।
-रानी दुर्गावती योजना- बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1 लाख 50 हजार रुपये का आश्वासन पत्र।
-सरकार तुंहर द्वार- पंचायत स्तर पर 1 लाख 50 हजार बेरोजगारों की भर्ती।
-पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास लेने की घोषणा साथ ही घर-घर निर्मल जल अभियान।
-दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना- भूमिहीन खेतिहर मजदूर को प्रति वर्ष 10 हजार रुपये की सहायता।
-सीजीपीएससी में पारदर्शिता यूपीएससी की तर्ज पर होगी परीक्षाएं, साथ ही सीजीपीएससी घोटाले की होगी जांच।
-छत्तीसगढ़ उधम क्रांति योजना- युवाओं को रोजगार के लिए ऋण लेने कर 50 प्रतिशत तक की छूट।
-गरीब परिवार को महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलेंडर।
-हर संभाग में एम्स की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) और हर लोकसभा क्षेत्र में आईआईटी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (सीआईटी)।
-शक्ति पीठ परियोजना- चार धाम परियोजना की तर्ज पर पांच शक्ति पीठों के लिए 1000 किमी परियोजना।
-प्रदेश वासियों को अयोध्या में भव्य राम मंदिर और रामलला के दर्शन कराया जाएगा।

Spread the word