December 25, 2024

कोरबा (बरपाली)। ग्राम बीरतराई निवासी स्व. नत्थू राम कौशिक (वैद्य) की पत्नी राम कुंवर कौशिक का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया। वे करीब 100 वर्ष की थीं। वे अपने पीछे छह पुत्र, पांच पुत्री सहित नाती-पोती, पपौत्र सहित भरापूरा छोड़ गईं। उनका अंतिम संस्कार ग्राम के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे। वे कोरबा सांसद प्रतिनिधि सहस राम कौशिक की माता थीं।

Spread the word