December 24, 2024

निर्वाचन कार्य में व्यस्त शिक्षक, स्कूलों में छुट्टी का माहौल

कोरबा। दशहरा के बाद से शिक्षक निवार्चन कार्य में व्यस्त हो गए हैं, जिसके कारण अधिकांश स्कूलों में अवकाश का माहौल चल रहा है। इसके कारण अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है। इसे लेकर छात्र वर्ग चिंतित नजर आ रहा है।
विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले के सभी विभाग के सरकारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है। इसमें स्कूल व कॉलेज के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है। हांलाकि शिक्षकों को मतदान दल व अन्य में कार्यों में रखा गया है, लेकिन इनके प्रशिक्षण का कार्य दशहरा अवकाश के बाद से शुरू हो गया है। कुछ स्कूलों से तो करीब-करीब सभी शिक्षकों का नाम शामिल होने की बात सामने आ रही है। हांलाकि इन दिनों निवार्चन को लेकर चरणबद्ध प्रशिक्षण चल रहा है। 2 नवंबर से प्रशिक्षण शुरू हो चुका है। 8 नवंबर तक प्रशिक्षण होना है इसके बाद दीपावली अवकाश घोषित हो जाएगी। ऐसे भी स्कूल हैं जहां निवार्चन प्रशिक्षण में शामिल होने के बाद शिक्षक काफी कम संख्या में है वहां या तो अघोषित अवकाश के हालात हैं या फिर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है। कॉलेज में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हुआ है, जिसके कारण अब छात्रों को कोर्स की चिंता सताने लगी है। लगातार अवकाश व अन्य कारणों से प्रभावित रहे अध्यापन को लेकर छात्र चिंतित दिख रहे हैं।

Spread the word