December 23, 2024

एस ई सी एल कुसमुंडा के पूर्व महाप्रबन्धक गोपालसिंह के खिलाफ 800 करोड़ रुपयों की गड़बड़ी की जांच

नईदिल्ली 1 सितम्बर। एस ई सी एल कुसमुंडा एरिया के पूर्व महाप्रबंधक गोपाल सिंह की परेशानी कम नहीं हो रही है, उनके विरुद्ध ₹800 करोड़ रुपए की आर्थिक गड़बड़ी की जांच जारी की जा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार ने मामले से संबंधित साक्ष्य मिटाने की संभावना को देखते हुए श्री सिंह का तबादला कर दिया है।

कोल इंडिया के इतिहास में पहली बार सीएमडी का तबादला किया गया है। कैबिनेट कमेटी के अंडर सेक्रेट्री अनिल श्रीवास्तव ने सोमवार को आदेश जारी कर गोपाल सिंह को सेंट्रल कोल लिमिटेड के सीएमडी से भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का नया सीएमडी नियुक्त किया है। यह माना जा रहा है कि गोपाल सिंह के विरुद्ध ₹800 करोड़ की गड़बड़ी मामले की जांच की जा रही है। जांच कार्यवाही में गोपाल सिंह प्रभावित कर सकते हैं, जिसे देखते हुए कमेटी ने उनका तबादला कोल इंडिया की दूसरी अनुषंगी कंपनी में कर दिया है। गोपाल सिंह वर्ष 2012 के पूर्व एसईसीएल कुसमुंडा एरिया के महाप्रबंधक थे। इस पद से प्रमोशन कर उन्हें सीसीएल का सीएमडी बनाया गया था। 30 अगस्त 2017 को कोल इंडिया के चेयरमैन एस भट्टाचार्य के रिटायर होने के बाद गोपाल सिंह को कोल इंडिया लिमिटेड का प्रभारी चेयरमैन बनाया गया था।

Spread the word