December 23, 2024

एन फ्रेंकलिन जयकुमार होंगे एसईसीएल के नए निदेशक


कोरबा। एन. फ्रेंकलिन जयकुमार कोल इंडिया की अनुषांगिक साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक (तकनीकी) होंगे। मंगलवार को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने उनके नाम की अनुशंसा की। एसईसीएल के निदेशक तकनीकी पद के चयन हेतु बुलाए गए साक्षात्कार में विभिन्न कंपनियों से 12 अधिकारियों ने भाग लिया था। इनमें एनएलएस इंडिया लिमिटेड के एग्जीक्यूटीव डायरेक्टर एन. फ्रेंकलिन जयकुमार का चयन हुआ। जयकुमार एनएलसी इंडिया लिमिटेड के तालाबिरा-1 एवं 2 ओपन कास्ट माइंस के प्रोजेक्ट हेड भी हैं।

Spread the word