March 22, 2025

आत्मनंद स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने निकाली मतदान जागरूकता रैली

-विनोद उपाध्याय
कोरबा (हरदीबाजार)।
स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीपका के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर सोमवारी बाजार होते हुए चौक तक पहुंची। इस दौरान लोगों से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। विद्यार्थियों ने अनेक स्लोगन के माध्यम से मतदान करने प्रेरित किया।
कार्यक्रम में रोवर मास्टर प्रभारी टीआर जनार्दन व्याख्याता, गाइड प्रभारी आशा लता कौशिक, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार चौरसिया, अवतार प्रसाद राठौर, अल्पना बेंजामिन, मीनल मिश्रा, अलका शर्मा, अजीत सिंह, नीलू चंद्र, अभिषेक सिंह राजपूत और बच्चे बड़ी संख्या में मतदान जागरूकता अभियान के तहत गली-मोहल्ला और सड़क में मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया।

Spread the word