November 23, 2024

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

0 मतदाताओं को किया गया जागरूक
-विनोद उपाध्याय

कोरबा (हरदीबाजार)।
शासकीय ग्राम्य भारती महाविद्यालय हरदीबाजार के स्वीप (सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम) इकाई के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता हेतु निरंतर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसी कड़ी में वर्तमान विधानसभा चुनाव के प्रति समस्त मतदाताओं के मध्य जागरूकता लाने तथा शत प्रतिशत मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेरा वोट मेरा अधिकार, मेरे भविष्य का सशक्त आधार विषय पर महाविद्यालय परिसर में राज्य में लागू आचार संहिता को ध्यान में रखकर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़, जिला कलेक्टर कोरबा, जिला निर्वाचन अधिकारी कोरबा तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी कोरबा के दिशा-निर्देश एवं संस्था की प्राचार्य डॉ. शिखा शर्मा के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में आयोजित इस मंचन का शुभारंभ महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार पांडेय ने किया। मंचन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को चुनाव के दौरान दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रलोभनों से सतर्क रहने की सलाह दी गई तथा मतदान से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों जैसे नोटा, ईवीएम से संबंधित जानकारी, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध समान्य सुविधाएं जैसे पेयजल, छांव इत्यादि को आमजन तक ले जाने का सार्थक प्रयास किया गया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ. पांडेय ने मंचन की भूमिका रखते हुए कहा कि चुनावी लोकतंत्र में प्रत्येक मत का बहुत महत्व होता है। एक लोकतंत्र में सभी को मताधिकार देकर लैंगिक, धार्मिक और अन्य भेदभावों से ऊपर उठकर बराबरी का संदेश दिया जाता है। वोट सिर्फ उम्मीदवारों की जीत या हार ही नहीं तय करते बल्कि लोकतंत्र का भविष्य भी तय करते हैं। साथ ही उन्होंने हरेक पात्रता रखने वाले नागरिक से इस कर्तव्य का अनिवार्यत: पालन करने की अपील भी की। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. एस. कृष्णमूर्ति, भूगोल के सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रमोद राठौर, वाणिज्य विभाग के अतिथि व्याख्याता शिव कुमार साहू एवं योगेश कुमार पटेल, अंग्रेजी के सहायक प्राध्यापक मुकेश कुमार, भू-गर्भशास्त्र की अतिथि व्याख्याता कुमारी रुचि तिवारी, भूगर्भशास्त्र के अतिथि व्याख्याता एवं महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रकाश मिरी, भू-गर्भशास्त्र के अतिथि व्याख्याता लेख नारायण साहू तथा रासेयो के संजना राठौर, अंजली धारी, शिव कुमारी, देव कुमारी साहू, प्रतिभा कुमारी, रामशरण श्रीवास, कोमल जांगड़े, गजेंद्र कुमार लहरे, आकाश कुमार, भूपेंद्र पाल कंवर, अमित कुमार, अनिष कुमार, अभिषेक सोनी एवं अन्य स्वयंसेवकों की भूमिका सराहनीय रही।

Spread the word