December 25, 2024

पड़ोसी के हत्यारे को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

कोरबा। तेलसरा टिकरापारा में बरसाती के पानी को लेकर उपजे विवाद में ग्रामीण ने पड़ोसी को डंडे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मामले की सुनवाई प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा के न्यायालय में चल रही थी। आरोप सिद्ध होने पर दोषी को आजीवन कारावास की सजा मिली है।
अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक एवं लोक अभियोजक कटघोरा अशोक कुमार आनंद के अनुसार घटना बांकीमोंगरा थानांतर्गत ग्राम तेलसरा टिकरापारा में घटित हुई थी। यहां संतराम यादव निवास करता था। 4 जुलाई 2021 की शाम करीब पांच बजे संतराम घर में था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बरसाती पानी को नाली में जाने से रोकने पड़ोस में रहने वाले जसपाल कंवर की मां धनबाई ने मिट्टी का मेढ़ बांध दी, जिससे संतराम के घर में जलभराव होने लगा। संतराम ने अपने घर में पानी भरने पर मेढ़ को काट दिया। इस बात को लेकर संतराम और जसपाल के बीच विवाद शुरू हो गया। जसपाल ने संतराम को जमीन में पटकने के बाद पास ही रखे डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जसपाल अपने भाई रतनसिंह कंवर के साथ संतराम को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई। मामले में विवेचना उपरांत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे धारा 294, 506 बी, 323 व 302 के तहत कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया गया। मामले की सुनवाई प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश वेन्सेस्लास टोप्पो के न्यायालय में चल रही थी। सुनवाई के दौरान पर्याप्त साक्ष्य व सबूत पेश किए जाने पर आरोपी के खिलाफ दोष सिद्ध होने पर प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश कटघोरा के न्यायालय ने दोषी को आजीवन कारावास व दो हजार अर्थदंड से दंडित किया है।

Spread the word