December 25, 2024

किसानों के वोटों से तय होंगे अगले विधायक

0 चारों विधनसभा में 53 प्रतिशत से अधिक किसान मतदाता
कोरबा।
पांच साल पीछे मुड़कर देखें तो सत्ता परिवर्तन की बयार में किसान बंधु सबसे बड़े भागीदार बने थे। कोरबा जिले को इस फैक्टर से जोड़कर देखें, तो चारों विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर 53 प्रतिशत से अधिक किसान मतदाता हैं। वे लोकतंत्र के इस महासमर में जीत की उम्मीद लिए मैदान में उतरे उम्मीदवारों के लिए भाग्य विधाता की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
जिले में किसानों की संख्या एक लाख 22 हजार से अधिक है। अगर यह माना जाए कि हर परिवार में चार वोटर होंगे, तो इस दृष्टि से कुल 9 लाख 20 हजार में आधे से अधिक कृषि आश्रित मतदाता चुनाव का रुख बदल देने काफी हैं। जिले में विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारी अंतिम चरण में है। इस चुनाव में कोरबा जिले में कुल नौ लाख 20 हजार 85 मतदाता अपना वोट डालेंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व में कोरबा जिले के किसान परिवारों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस वर्ष ताजा खरीफ सीजन में कुल 50 हजार 912 किसानों ने धान खरीदी के लिए पंजीयन कराया है। इनके अलावा बड़ी संख्या में ऐसे छोटे किसान भी हैं, जिनका रकबा कम है। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विशुद्ध गैर कृषि परिवारों की संख्या कम है और नौकरीपेशा, व्यवसाई, ट्रांसपोर्टर अधिक हैं। इसके बाद भी एसईसीएल, एनटीपीसी के भू-विस्थापित, जमीन के बदले नौकरी पाने वाले भी मूल रूप से कृषक परिवार से ही जुड़े हुए हैं और नौकरी के साथ साथ आज भी अपने गांव में खेती करते हैं। सीएसईबी और बालको के अलावा अन्य निजी उपक्रमों के कर्मी या ठेकाकर्मी भी बड़ी संख्या में कृषि से ताल्लुक रखते हैं, जिन्हें इन आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए 50 प्रतिशत से अधिक मतदाता के रूप में किसानों का प्रभाव कैसा होगा।
0 प्रत्याशियों में भी अधिकतर का व्यवसाय कृषि
विधानसभा निर्वाचन 2023 में अपनी किस्मत आजमाने वाले प्रत्याशियों की संख्या स्पष्ट हो गई है। चारों सीटों पर कुल 51 उम्मीदवार मैदान में है। इन्हीं के बीच चुनावी मुकाबला होगा। इनके द्वारा प्रस्तुत नाम निर्देशन पत्र और शपथ पत्र पर गौर करें तो पता चलता है कि कुछ को छोड़कर ज्यादातर उम्मीदवार भी खेती किसानी से ही ताल्लुक रखते हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों से प्रतिनिधित्व कर रहे दिग्गजों से लेकर स्थानीय दल और निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अपना मूल व्यवसाय या आमदनी का जरिया कृषि को ही बताता है।
0 रामपुर, पाली-तानाखार सीट पर बनेंगे गेम चेंजर
विधानसभा निर्वाचन 2018 में कोरबा जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों रामपुर, कोरबा, कटघोरा और पाली-तानाखार में मतदान का कुल प्रतिशत 78.61 था। इनमें रामपुर और पाली-तानाखार मतदान प्रतिशत में आगे रहा, जहां खेती किसानी में अपेक्षाकृत कोरबा और कटघोरा विधानसभा के किसान अधिक हैं। विधानसभा क्षेत्र रामपुर में 83.37 और पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र में 81.89 प्रतिशत मतदान हुआ था। इधर कोरबा में 71.56, कटघोरा विधानसभा में 77.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। रामपुर विधानसभा में 83.66 पुरुष व 83.38 महिला मतदाताओं ने, कोरबा विधानसभा में 71.19 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने जबकि 71.98 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने, कटघोरा विधानसभा अंतर्गत 76.78 पुरुष एवं 78.56 महिला मतदाताओं ने इसी तरह पाली-तानाखार विधानसभा में 82.23 पुरुष व 81.54 महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Spread the word