November 23, 2024

निरीक्षक के विभागीय आवास में निकला सांप, किया गया रेस्क्यू

कोरबा। कटघोरा थाना में पदस्थ निरीक्षक के विभागीय आवास में सांप घुसने से वहां उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने सांप को निकालने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो सके। बाद में स्नैक कैचर केशव जायसवाल को बुलाया गया और उसने रेस्क्यू कर सांप को जंगल में छोड़ा।
दोपहर के वक्त कटघोरा थाना में पदस्थ निरीक्षक तेज कुमार यादव को किसी ने सूचना दी कि थाना परिसर में मौजूद उनके क्वार्टर में करीब छह फीट लंबा धमना सांप घुस गया है। सूचना मिलते ही स्टाफ समेत यादव अपने क्वार्टर पहुंचे। इस दौरान सांप क्वार्टर के छज्जे में मौजूद था, जहां पुलिस कर्मियों ने सांप को भगाने का प्रयास किया, पर सफल नहीं हो सके। तब टीआई यादव ने स्नेक कैचर केशव को जानकारी देते हुए बुलाया, तब केशव ने रेस्क्यू कर सांप को पकड़ा। केशव ने बताया कि इस सांप को छत्तीसगढ़ी भाषा में धमना कहते हैं और इसकी लंबाई आठ से 10 फीट तक होती है। अक्सर चूहों व मेंढक का शिकार कर अपना पेट भरता है, इसलिए यह घरों में घुस जाता है। केशव ने बताया कि जब भी कोई सांप घर में घुसे, तो उसे मारे नहीं और घबराए नहीं बल्कि संपर्क कर उसकी जानकारी दें, ताकि रेस्क्यू कर उसे जंगल मे छोड़ा जा सके।

Spread the word