December 24, 2024

BREAKING: बस्तर IG सुंदरराज पी हुए आइसोलेट ..दफ्तर के कर्मचारी निकले कोरोना पॉजिटिव

जगदलपुर। प्रदेश में कोरोना का ग्राफ बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं आज बस्तर आईजी सुंदरराज पी के दफ्तर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। हालांकि आईजी सुंदरराज पी की कोरोना रिपोर्ट फिलहाल निगेटिव है। बता दें कि आईजी सुंदरराज पी ने एहितियातन अभी कुछ दिनों के लिए खुद को आइसोलेट कर लिया है। वहीं आईजी आफिस को फिलहाल बंद कर दिया गया है। आईजी सुंदरराज पी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि वो खुद को आइसोलेट कर रहे हैं, साथ ही अपना नंबर भी सार्वजनिक किया है कि अगर किसी आवश्यक काम को लेकर उनसे संपर्क करने की जरूरत पड़े तो वो मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the word