December 25, 2024

पाठकों व उनके पड़ोसियों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेगा छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ

0 अभियान शुरू, पदाधिकारियों व सदस्यों ने ली शपथ
कोरबा।
छत्तीसगढ़ अखबार वितरक संघ जिला कोरबा की ओर से अखबार वितरक केंद्र टीपी नगर में लोकतंत्र के महान त्योहार 17 नवंबर को मतदान हेतु पाठकों के घर-घर जाकर अखबार वितरकों द्वारा मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु अभियान प्रारंभ कर दिया है। इसके तहत समाचार पत्र लेने वाले तथा उनके पड़ोसी से लोकतंत्र के महान त्योहार पर सभी काम छोड़कर मतदान करने का अनुरोध करेंगे ताकि ईमानदार, राष्ट्र प्रेमी, स्वच्छ छवि वाले प्रतिनिधि चुनें। छत्तीसगढ़ में आम जनता के हित में कार्य करने वाली सरकार चुनें। भय व लालच से मुक्त होकर मतदान करें, जिससे युवाओं को राजनीति में शामिल होने के लिए प्रेरणा मिले।
अखबार वितरक टीपी नगर केंद्र में शनिवार को सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को स्वयं मतदान करने व पाठकों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलमकार राजेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिन्हा सहित राघवेंद्र सिंह परिहार, विपेंद्र कुमार साहू, लक्ष्मी राठौर, रामा, रायसिंह कंवर, तापेश्वर राठौर, शुभम नामदेव, कृष्ण कुमार निर्मलकर, विरेंद्र ठाकुर, अनिल गिरी, दिलीप यादव, चंद्रपाल देव, गोलू देवगन आदि उपस्थित रहे।

Spread the word