December 24, 2024

आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा ने धूमधाम से मनाया देव उपासना का कार्यक्रम

कोरबा। आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा ने सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण हेतु गुरुवार को पारंपरिक मान्यताओं के अनुरूप लोकपर्व देवउठनी एकादशी (जेठउनी तिहार) का सामूहिक आयोजन ठाकुर देव ठाना में कंवर समाज के सौजन्य से किया गया। आदिवासी शक्ति पीठ के पदाधिकारी संरक्षक मोहन प्रधान, अध्यक्ष शिवनारायण सिंह कंवर, उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राज, महासचिव मनोहर प्रताप सिंह तंवर, सांस्कृतिक सचिव रूपेन्द्र पैकरा, सांस्कृतिक प्रभारी गेंदलाल सिदार तथा कंवर जनजाति कर्मचारी समिति कोरबा एवं कंवर महिला जागृति समिति के मातृ, पितृ शक्तियों की उपस्थिति में देव उपासना (देव जागृत) कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया।

Spread the word