December 25, 2024

कर्म भारती विद्यालय सर्वमंला नगर में बाल मेले का आयोजन, बच्चों में रहा भारी उत्साह

कोरबा। सर्वमंगला नगर वार्ड क्रमांक 54 में संचालित कर्म भारती विद्यालय में बाल मेला का आयोजन किया गया। मेले में नन्हे-मुन्हे बच्चों ने विभिन्न तरह के लजीज व्यंजनों का स्टॉल लगाया। इस स्टॉल में ग्राहक बनकर पहुंचे शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों ने लजीज व्यंजनों का जमकर लुत्फ उठाया।
बच्चों ने स्टॉल को पानीपुरी, टिकिया चाट, समोसा, भजिया, बड़ा, मंचुरियन, मोमोज, इडली, फ्राइड राइस, अप्पे ढोकला, भेलपुरी जैसे विभिन्न तरह के पकवानों से सजाया था। इस बीच बच्चों ने अपने व्यंजनों की बिक्री कर पैसे भी कमाए। स्कूल के प्राचार्य कमलेश पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह बाल मेला का आयोजन विद्यालय में किया गया है। इसमें सभी कक्षाओं के बच्चों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया है। बच्चों ने ही विभिन्न तरह के स्टॉल लगाए हैं। बाल मेला के प्रति बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता भी इस बाल मेला में शामिल हुए।

Spread the word