कुसमुंडा कॉलोनी की जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू
-अभिषेक आदिले
कोरबा (कुसमुंडा)। कुसमुंडा कॉलोनी की सड़कों की हालत अत्यंत जर्जर हो गई थी। मंगलवार को एसईसीएल के अधिकारियों ने ठेकेदार को सड़क मरम्मत का कार्य सौपा है। सड़कों पर डामरीकरण का काम तेजी से कराया जा रहा है। जल्द ही सड़कों के डामरीकरण का कार्य पूरा हो जाएगा।
कॉलोनी की सड़कों की समस्या को लेकर बीएमएस के जेसीसी सदस्य अमिया मिश्रा एसईसीएल के अधिकारियों व क्षेत्रीय पार्षद से इसकी शिकायत लगातार कर रहे थे। उनके प्रयास से सड़क डामरीकरण कार्य प्रारंभ हो गया। एसईसीएल के इंजीनियर सचिन कुमार ने बताया कि दो चरण में कार्य पूरा होगा। पहले चरण में ए, बी व सी टाइप तथा ऑफिसर कॉलोनी की सड़कों पर डामरीकरण कार्य पूरा होगा। मंगलवार से इसका कार्य शुरू हो चुका है। शेष अन्य स्थानों की सड़कों का डामरीकरण दूसरे चरण में किया जाएगा। बीएमएस के जेसीसी सदस्य अमिया मिश्रा ने बताया कि कॉलोनी की सड़क अत्यंत जर्जर हो चुकी थी। कॉलोनी में निवासरत कर्मचारियों को काफी तकलीफ हो रही थी। यूनियन की ओर से प्रयास किया गया। आगे और भी जो समस्या कर्मचारियों की होगी उसका भी प्रयास हमारी ओर से किया जाएगा।