December 25, 2024

बालको टाउनशिप विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

0 रविवार को विद्यालय प्रांगण में होगा वार्षिकोत्सव, विद्यार्थी देंगे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
कोरबा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालको टाउनशिप में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि यादव, सचिव रवींद्र यादव, सहसचिव मिनेश्वर पेगू, कोषध्यक्ष महेंद्र चन्द्रा, सदस्य राम गोविंद बरेट, सीमा डहरिया, विमला मार्को व विद्यालय की प्राचार्या नीलम सिंह एवं स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित छात्र-छात्राएं काफी संख्या में उपस्थित थे। समिति के अध्यक्ष ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं स्कूल की प्राचार्या नीलम सिंह ने बताया कि 26 नवंबर रविवार को दोपहर 2 बजे से स्कूल प्रांगण में ही वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वार्षिक उत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। वार्षिक उत्सव के साथ पारितोषिक वितरण भी किया जाएगा। समारोह में शिक्षा, खेल और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निकेत श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार रमैया, चंद्रमणि यादव व शाला प्रबंधन समिति के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

Spread the word