October 5, 2024

दोपहिया में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर दौड़ा रहे युवक

कोरबा। हर दिन सड़क दुर्घटना होने के बाद भी पुलिस प्रशासन नौसिखिये वाहन चालकों पर लगाम नहीं लगा पा रही। इन दिनों शहर में दोपहिया वाहन चालकों के कारण महिलाओं में सबसे अधिक आक्रोश देखने को मिल रहा है। दोपहिया वाहन चालक अपनी स्टाइलिश बाइक के साइलेंसर निकालकर तेज ध्वनि से वाहन दौड़ा रहे हैं, उसके बाद भी उन्हें रोकने-टोकने वाला कोई नहीं है।
स्थानीय प्रशासन की इस बेरूखी से स्कूली बच्चों के अलावा महिलाओं में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। हर दिन दोपहिया वाहन चालकों की लापरवाही से कोई न कोई घटना घटित हो रही है। जानकारी के अनुसार शहर में एक दर्जन से भी अधिक युवक अपनी बाइक का साइलेंसर निकालकर फर्राटे से वाहन दौड़ा रहे हैं। इन वाहनों से निकलने वाली तेज ध्वनि के कारण महिलाओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। राहगीर महिलाएं अक्सर ऐसी तीव्र ध्वनि से विचलित होकर अपने वाहन से लड़खड़ा जाती हैं, जिसके कारण कई बार छिटपुट हादसे भी घटित हो रहे हैं। चौक-चौराहों में एक दर्जन से भी अधिक जवान हर समय तैनात रहते हैं। उनकी मौजूदगी में ही शरारती युवक अपनी वाहन से तेज ध्वनि निकालकर फर्राटे से दोपहिया वाहन दौड़ा रहे हैं। उन पर कार्रवाई तो दूर उन्हें समझाइश देना भी पुलिस प्रशासन जरूरी नहीं समझता। यही कारण है कि इन दिनों दोपहिया वाहनों का शहर के एक बड़े वर्ग पर विपरीत असर पड़ रहा है।

Spread the word